कॉलेज गया न्यूज बिहार भारत

जीबीएम कॉलेज में जिलास्तरीय रेड रिबन क्विज-2022 का आयोजन।

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
गया:-गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना एवं गौतम बुद्ध महिला कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. जावैद अशरफ़ की अध्यक्षता में तथा एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी-सह-जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. प्रियंका कुमारी के संयोजन में जिलास्तरीय रेड रिबन क्विज – 2022 का आयोजन किया गया है। प्रधानाचार्य प्रो. जावैद अशरफ़ द्वारा नेशनल एड्स कन्ट्रोल अॉर्गैनाइजेशन, बीएसएसीएस तथा रेड रिबन क्लब की ओर से आये पदाधिकारियों एवं कॉलेज के फैकल्टीज के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ है। प्रधानाचार्य प्रो. जावैद अशरफ़ ने स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत करते हुए सभी प्रतिभागियों को कुशल प्रतिभागिता हेतु अग्रिम शुभकामनाएँ दीं है। इस क्विज प्रतियोगिता में सेंट्रल यूनिवर्सिटी अॉफ साउथ बिहार, गया से शिवम सिन्हा एवं उत्कर्ष वत्स,  गौतम बुद्ध महिला कॉलेज से दिव्या मिश्रा एवं माही राज गुप्ता, एसएमएसजी कॉलेज, शेरघाटी से प्रियांशु कुमार एवं अंजली कुमारी, ए एम कॉलेज, गया से नवनीत पांडेय एवं अमित कुमार तथा गया कॉलेज से विशाल राज एवं आरूही सिंह की प्रतिभागिता रही है। क्विज मास्टर असीम कुमार झा एवं राहुल कुमार सिंह ने कुल पाँच राउंड में प्रतिभागियों से प्रश्न पूछे गया है। क्विज में एएम कॉलेज प्रथम स्थान पर, द्वितीय स्थान पर एसएमएसजी कॉलेज तथा तृतीय स्थान पर सीयूएसबी, गया की टीम रही है।

इस अवसर पर बर्सर डॉ. सहदेव बाउरी, नैक समन्वयक डॉ. शगुफ्ता अंसारी, जन संपर्क अधिकारी डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ. श्वेता सिंह, डॉ. शिल्पी बनर्जी, डॉ. जया चौधरी, डॉ. पूजा राय, प्यारे माँझी, डॉ. अनामिका कुमारी, डॉ. रुखसाना परवीन, डॉ. बनिता कुमारी, डॉ. पूजा आदि की उपस्थिति रही। कॉलेज की छात्रा ईशा, मोनिका, रिया , राखी, दीपिका, तान्या, दीक्षा आदि छात्राओं की भी इस कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 3,937 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *