रोसड़ा :-पांच वर्षीय बच्ची के साथ 45 वर्षीय एक अधेड़ व्यक्ती द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।घटना की सूचना पर पहुंचे रोसड़ा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अधेड़ व्यक्ती को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार व्यक्ती की पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र के भड़वारी गांव निवासी शंकर राय के रूप में किया गया हैं।बच्ची के परिवार के लोगों ने बताया सोमवार की सुबह 3:30 बजे के आसपास बच्ची अपनी नाना-नानी के साथ सोई हुई थी।
उसी समय शौच के लिए नाना-नानी दोनों उठकर बाहर चली गई थीं।इसी बीच आरोपित शंकर राय वहां पर पहुंच बच्ची को अकेला देख कर उसके साथ दुष्कर्म किया।रोसड़ा थाना के पुलिस ने आरोपित अधेड़ शंकर राय को रोसड़ा बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया।
Leave a Reply