खगड़िया न्यूज बिहार भारत

बिजली चोरी मामले में 9 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज।

राजकमल क़ुमार की रिपोर्ट।

बिजली चोरी के मामले में बेलदौर प्रखंड क्षेत्र सकरोहर पंचायत अंतर्गत 9 व्यक्तियों पर बेलदौर थाना में मामला दर्ज हुआ। मालूम हो कि नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के मासूम के बिजली विभाग के कनीय अभियंता सहदेव सिंह प्रशाखा बिजली कर्मी राजीव कुमार, सुशील कुमार, राज किशोर भगत, मिथिलेश कुमार, सुनील कुमार समेत गुप्त सूचना के आधार पर सकरोहर गांव मे  छापामारी की गई। छापामारी  सकरोहर गांव के बिना सदा के पुत्र उत्तल सदा के यहां पूर्व का बकाया 8302 रुपैया जुर्माना लगाकर 15 हजार एक सौ 62 रुपए, अशर्फी सादा के पुत्र झकसु सादा  पूर्व बकाया राशि 3724 रुपैया जुर्माना लगाकर 16456 रुपैया उमेश सादा की पत्नी रबिया देवी के यहां पूर्व बकाया 8671 रुपैया जुर्माना लगाकर 14700 69 रुपए, विनो सदा के पुत्र रुदल सादा के यहां पूर्व बकाया 7577 रुपैया जुर्माना लगाकर 26167 रुपैया, सेमल सदा के पत्नी हेमा देवी के यहां पूर्व बकाया  4384 रुपैया जुर्माना लगाकर 14091 रुपए मंगल सदा के पुत्र संजय सदा के यहां पूर्व बकाया राशि 4384 रुपैया जुर्माना लगाकर 12800 रुपैया, बसंत सादा के पुत्र मंगल सदा यहां बकाया 25068 रुपैया जुर्माना लगाकर 32692 रुपैया, बाबूजन सदा के पुत्र जामुन सदा के यहां बकाया राशि 7187 रुपैया जुर्माना लगाकर 13288 रुपैया, जब बंटन सदा के पत्नी सुनीता देवी के यहां पूर्व बकाया 8367 रुपैया जुर्माना लगाकर 21099 रुपैया सभी व्यक्तियों ने बिजली विभाग के राजस्व की क्षति पहुंचाई है। वही कनीय अभियता सहदेव प्रसाद ने बताया कि सविस्तार काटने हेतु विद्युत कर्मी पुल पर चल रहे थे तो रुदल सदा अन्य पांच व्यक्तियों ने तथा महिलाओं के द्वारा लाठी डंडा बांस से जांच दल पर हमला कर दिया।

हम लोग इस स्थिति को देखते हुए बिना तार काटे जान बचाने के लिए स्थल से भाग निकले। वही रुदल सदा के द्वारा धमकी दी गई कि हम लोग को गलत केस में फंसा कर जेल भिजवा देंगे। उपरोक्त सभी व्यक्ति के बिजली चालू है जांच दल के द्वारा कोई सामान जप्त नहीं किया जा सका। वहीं बिजली विभाग के कर्मी एवं पदाधिकारी ने बेलदौर थाना को लिखित आवेदन देकर बिजली अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की मांग की है।

 2,516 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *