प्रशांत किशोर ने मीडिया से बात करते हुए दलितों की स्थिति पर चिंता जाहिर की और उनके नाम पर राजनीति करने वाले लोगों पर निशाना साधा।* उन्होंने कहा, “गरीबी और बदहाली की वजह से लोग दयनीय स्थिति में रहने को मजबूर हैं। दलित-महादलित टोलों में स्थिति इतनी विकराल है की ज्यादातर घरों में चौकी-खटिया भी नहीं है। आज भी लोग जमीन पर अपनी झोपड़ी या मिट्टी के घर में सोते हैं और अगर बरसात में या किसी वजह से पानी घर में घुस गया तो 3-4 महीने चाचर लगा कर ही सोना पड़ता है। उनके जीवन की पूरी कमाई उनके बच्चे, लेवा-लुब्री, बक्शा-अटैची या जो भी उनके पास सामान है, उनकी पूरी दुनिया उसी चाचर पर सिमट जाती है और ये तब है जब दलित-महादलित के नाम पर यहां 12-15 साल से राजनीति हो रही है।
जन सुराज पदयात्रा का अनुभव साझा करते हुए प्रशांत किशोर ने बताया कि बिहार में पलायन की समस्या गंभीर है ये मुझे पहले से पता था, लेकिन ये इतनी भयावह है, इसका अंदाजा नहीं था। अब जब मैं गांवों में जा रहा हूं तो मुझे केवल बच्चे और महिलाएं दिखते हैं। सारे काम करने वाले लोग दूसरे राज्यों मजबूरी में रह रहे हैं। इसके अलावा जो लोग गांव में बचे हुए हैं उनमें गरीबी इतनी है कि ज्यादातर बच्चों के तन पर कपड़ा नहीं है। मैं देखता हूं कि ज्यादातर बच्चे और महिलाएं कुपोषण की शिकार हैं। गरीबी और असामनता इतनी है कि बड़ी संख्या में लोगों के पास खेती करने के लिए जमीन नहीं है। कम लोगों के पास बहुत अधिक जमीन और बड़ी संख्या में लोगों के पास कोई जमीन नहीं है।
3,906 total views, 2 views today