न्यूज पुलिस बिहार बेगूसराय भारत सड़क दुर्घटना

भीषण सड़क हादसा दो की मौत एक बुरी तरह घायल, घटना स्थल पर पहुँची पुलिस।

मोहम्मद इकबाल की रिपोर्ट।
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के सागी  मोड़ के समीप ट्रक और बाइक में  भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें बाइक सवार दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो  जबकि एक कि  हालत नाजुक बताया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर  शव को कब्जे में  ले लिया और मामले की जांच में जुट गई।
मृतक कि पहचान  सागीडीह  निवासी  महेंद्र पासवान  के 33 वर्षीय पुत्र  रंजय पासवान व  बालकिशुन दास के  37 वर्षीय पुत्र  राम दास के रूप में हुई वही रामेश्वर पासवान के  35 वर्षीय पुत्र रघुनाथ पासवान घटना में बुरी तरह  घायल हो गया  ।

घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर ट्रक की लाईन लगी रहती है जिस कारण जाम की समस्या बना रहता है और इस तरह की घटना घटी है ।घटना स्थल पर
 उप प्रमुख नरेश पासवान , मुखिया मोहम्मद इरशाद आलम,  मोहम्मद जुनेद आलम उर्फ राजू , सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

 3,715 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *