समस्तीपुर रोसड़ा :- जिला स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होनेवाले कार्यक्रम के लिए प्रतिभागियों के चयन हेतु शुक्रवार को रोसड़ा अनुमंडलीय सभागार में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के कुल 18 प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया । प्रतियोगिता में शिवाजीनगर बहेतरा की पिंकी कुमारी प्रथम , सिंधिया के कुंडल की प्रेमशीला द्वितीय तथा शिवाजीनगर के घिबाही की निर्मला तृतीय स्थान पर रही ।
प्रतिभागियो का चयन अवर निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार साह , सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी राज कुमार झा , प्रखंड आपूर्ति
पदाधिकारी विभूतिपुर ललन चौधरी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी
हसनपुर सनोज कुमार , प्रखांड आपूर्ति पदाधिकारी शिवाजीनगर नूरजहां व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दीपक कुमार द्वारा किया गया ।
Leave a Reply