छात्र छात्रा न्यूज बाल दिवस बिहार भारत रोसड़ा विद्यालय समस्तीपुर

हाईस्कूल कलवारा में मनाया गया बालदिवस, बालदिवस पर याद किये गए चाचा नेहरू।

रोसड़ा:-भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के १३३वें जयंती पर आज पूरा देश बालदिवस मना रहा है ,इसी आलोक में रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कलवारा समेत कई विद्यालयों में बालदिवस सह नेहरू जी की जयंती समारोहपूर्वक मनाया गया । कलवारा में समारोह के अध्यक्षता प्रधानाध्यापक श्री सिकंदर राम ने किया कार्यक्रम में सर्वप्रथम चाचा नेहरू के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं सभी शिक्षक व छात्रों ने पुष्प अर्पित किये। समारोह में चाचा नेहरू के जीवन एवं बालदिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए शिक्षक नेता अशोक कुमार साहू ने बताया की चाचा नेहरू का जन्म उस समय हुआ था जब हमारा देश गुलाम था उन्होंने स्वंतंत्रता की लड़ाई लड़ी और स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बने उन्हें बच्चो से बहुत प्यार था। 

बच्चे जो देश के भविष्य हैं उन्ही पर आने वाला भारत निर्भर करता हैं ,आज हम सबों को संकल्पित होना चाहिए की अपने परिवार व देश के बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए हर संभव प्रयास करे वो तभी हो सकता हैं जब उन्हें बेहतर शिक्षा मिल पायेगा । कार्यक्रम में अवधेश महतो ,मो० अंसार आलम,प्रीति कुमारी ,शोभा कुमारी ,सविता कुमारी ,पुनिता कुमारी ,अमित रौशन ,सुबोध रजक ,विवेक कुमार ,अम्बिकेश्वर चौधरी ,तेज नारायण यादव ,संजय कुमार ,मीनू ,नेहा ,मुरारी समेत सैकड़ो छात्र-छात्रा शामिल थे।

 3,230 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *