क्राइम खगड़िया गोली न्यूज पुलिस बिहार बेलदौर भारत

बदमाशों ने 25 वर्षीय युवक को मारी गोली, अस्पताल में चल रहा है इलाज।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
खगड़िया :-25 वर्षीय युवक को बदमाशों ने मारपीट कर गोली मारकर घायल कर दिया। आनन-फानन में परिजनों के द्वारा पीएचसी बेलदौर लाया गया। जहां डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर कर दिया। उक्त युवक का पहचान बेलदौर थाना क्षेत्र के चोढली पंचायत के वार्ड नंबर 8 निवासी मोहम्मद इसराइल के 25 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शौकीम के रूप में पहचान हुआ। उक्त युवक अपने गांव से बकरी लेकर नारद पूर पेट्रोल पंप के समीप ट्रक पर लोड करने के लिए आ रहे थे। इसी दौरान पेट्रोल पंप के समीप उक्त युवक जैसे ही पहुंचता है कि उक्त स्थल पर चार-पांच नकाबपोश अपराधियों ने मोटरसाइकिल रोककर मारपीट किया। मारपीट के दौरान दो गोली उक्त युवक के ऊपर अपराधियों ने चला दिया। जिसमें 1 गोली बाया साइड के कनपटी के समीप लगी जो गले के समीप आकर फस गया। इस संबंध में घायल अवस्था में मोहम्मद सोकीम ने बताया कि मेरे ही गांव के मोहम्मद आजाद, मोहम्मद अताउल, मोहम्मद सन्नो, मोहम्मद जीतन समेत तीन अज्ञात व्यक्ति मेरे आगे में आकर हथियार दिखाने लगा, भागने का प्रयास किया तो अपराधी प्रवृत्ति के युवक मेरे ऊपर दो गोली चला दिया, जिसमें एक गोली उक्त युवक को लग गया। वहीं परिजनों के द्वारा पीएचसी बेलदौर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर कर दिया। वही खगड़िया के डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते ही बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर किया। जहां जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। उक्त घटना पैसे लेनदेन को लेकर घटी है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश ने बताया कि घायल युवक के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। वहीं आरोपी को खोजबीन किया जा रहा है।

 4,964 total views,  4 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *