खगड़िया बिहार भारत सड़क दुर्घटना

ट्रैक्टर के चपेट में आने से 5 वर्षीय बालक का मौत।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट:-

ट्रैक्टर के चपेट में आने से 5 वर्षीय बालक का मौत हो गया, एक किशोरी घायल है। मालूम हो कि बेलदौर थाना क्षेत्र के माली पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 5 अकाहा गांव निवासी धर्मेंद्र सादा के 5 वर्षीय बालक आर्यन कुमार अपने गांव के ही सड़क होकर अपने दरवाजे पर जा रहे थे। इसी दौरान अकाहा गांव निवासी शालिग्राम सिंह का ट्रैक्टर धान तैयारी करने के लिए जा रहे थे। उक्त ट्रैक्टर में उक्त बालक आ गया। जिस कारण उक्त बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में परिजनों के द्वारा प्राइवेट नर्सिंग होम काश नगर ले गया। जहां डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया। वही इलाज के दौरान उक्त बालक का मौत हो गया। वहीं मौत की खबर सुनकर परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं मृतक परिजनों को ट्रैक्टर मालिक के द्वारा मुआवजा नहीं दिए जाने के कारण मृतक के परिजनों के द्वारा एनएच 107 कंजरी मोड़ के समीप सड़क जाम कर दिया। उक्त घटना की सूचना जब बेलदौर थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश को मिली तो अपने अधीनस्थ कर्मी एसआई लाल बिहारी कुमार, टोल फ्री नंबर 112 के पदाधिकारी एएसआई शैलेश कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाया गया। उसके बाद शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु खगड़िया भेज दिया। वही 17 वर्षीय किशोरी सुशीला कुमारी पिता जगदीश सदा का इलाज प्राइवेट नर्सिंग होम में चल रहा है।

 1,401 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *