न्यूज बिहार भारत रक्तदान रोसड़ा समस्तीपुर

छात्र संघ अध्यक्ष विवेक ने किया कैंसर पीड़ित महिला के लिए रक्तदान

समस्तीपुर :- रोसड़ा जीवन में रक्त की पूर्ति के लिए मनुष्य ही एक ऐसा सशक्त माध्यम है जो जरूरतमंद व्यक्ति को रक्त की भरपाई कर सकता है। मनुष्य जीवन में रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। उक्त उद्गार अभाविप नेता सह यूआर कॉलेज रोसड़ा छात्र संघ के निवर्त्तमान अध्यक्ष विवेक कुमार ने कैंसर पीड़ित एक महिला के लिए रक्तदान करते हुए कही। विवेक शहर के एक नर्सिंग होम में रामपुर (बेगूसराय) निवासी कैंसर पीड़ित महिला नीलम देवी (55 वर्ष), पति चानु महतो के लिए रक्तदान किया। 

छात्र नेता के इस सराहनीय व अनुकरणीय योगदान एवं जन सेवा के प्रति समर्पण भावना की सराहना करते हुए अभाविप के ब्रजेश कुमार विकास, संजीत जयसूर्या, विकास कुमार पोद्दार, अभिषेक कुमार, सचिन कुमार, गौरव शर्मा, केशव कुमार, साकेत शर्मा, प्रेम कुमार, सुमन शेखर पार्थ, संतोष कुमार आदि ने कहा कि इस प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम जहां आपसी भाईचारा कायम रखने का संदेश देते हैं वहीं परोपकार की भावना भी पैदा होती है।

 4,004 total views,  4 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *