राजकमल क़ुमार की रिपोर्ट।
नगर पंचायत के सफाई कर्मी हड़ताल पर चले जाने के कारण बाजार में यत्र तत्र कचरे की ढेर लगी हुई है। कचरे के ढेर पर मोटरसाइकिल सवार युवक चले जाते हैं जो दुर्घटना का शिकार हो जाता है। करीब 3 माह से सफाई कर्मी को पेमेंट नहीं दिया गया है। जिस कारण साफ-सफाई बाजार में सफाई नहीं कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक बेलदौर बाजार के दुर्गा अस्थान रोड सब्जी में बाजार यत्र तत्र कचरे की ढेर लगी हुई है। इस संबंध में स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि संजय शर्मा ने बताया कि नगर पंचायत के सफाई कर्मी को मुंशी के लापरवाही के कारण 3 माह से पेमेंट नहीं देने से साफ सफाई बंद है। वही अधिक दिन कचरे की ढेर रहने के बाद जब सर जाता है तो बदबू देने लगता है। स्थानीय नगर पंचायत के मुंशी के लापरवाही के कारण बाजार के साफ-सफाई बंद है।
3,534 total views, 6 views today