न्यूज बिहार बेगूसराय भारत विद्यालय

उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरी में लगातार हो रहे अभिभावकों के प्रदर्शन एवं हंगामे के कारण शैक्षणिक माहौल खराब।

विनोद शर्मा की रिपोर्ट।
छौड़ाही (बेगूसराय) : छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरी में लगातार हो रहे अभिभावकों के प्रदर्शन एवं हंगामे के कारण शैक्षणिक माहौल खराब हो गया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को पद मुक्त कर वरिय शिक्षक को प्रभार सौंपने का आदेश दिया गया। परंतु, आदेश के 12 दिन बाद भी प्रभार नहीं सौंपा गया है। पदमुक्त प्रधानाध्यापक विद्यालय भी नहीं आई। जिससे बुधवार को शैक्षणिक माहौल फिर बिगड़ गया एवं अभिभावकों ने विद्यालय पहुंच कड़ा प्रतिरोध जताते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन दिया है।  किया गया पदमुक्त नहीं दे रही प्रभार : बीईओ छौड़ाही के पत्रांक 497 दिनांक 10 नवंबर 22 द्वारा जारी आदेश पत्र में लिखा गया है कि बेगूसराय शिक्षा विभाग बेगूसराय के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के पत्रांक 4281 के आलोक में उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरी के शैक्षणिक वातावरण एवं छात्रहित को देखते हुए वर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमारी माधुरी को तत्काल प्रभाव से प्रधानाध्यापक पद से मुक्त क्या जाता है। साथ ही विद्यालय के स्नातक ग्रेड प्रशिक्षित वरीय शिक्षक धीरज कुमार को प्रधानाध्यापक घोषित किया जाता है। वहीं संकुल संचालक पनसल्ला रामचंद्र राम को निर्देश दिया जाता है कि अपने देखरेख में प्रभार का आदान-प्रदान सुनिश्चित करा एक सप्ताह के अंदर प्रतिवेदन कार्यालय में समर्पित करें।   आदेश को 12 दिन बीत चुके हैं लेकिन कुमारी माधुरी प्रधानाध्यापक पद का प्रभार वरीय शिक्षक को नहीं दे रही है। वरीय शिक्षक धीरज कुमार ने बीईओ को दिए आवेदन में कहा है कि आदेश के आलोक में अभी तक मुझे प्रभार नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि बिना प्रभार मिले विद्यालय संचालन मुश्किल है। शैक्षणिक माहौल बिगड़ने की जिम्मेदारी उनकी नहीं है। बीईओ महोदय के आदेश का वर्तमान प्रधानाध्यापक पालन नहीं कर रहे हैं। वह आज भी विद्यालय नहीं आई हैं।  प्रधानाध्यापक विहीन है विद्यालय : बुधवार तक प्रधानाध्यापक पद पर जमे कुमारी माधुरी विद्यालय नहीं पहुंच पाई थी। वरीय शिक्षक प्रभार नहीं रहने की बात कर रहे थे। अन्य शिक्षक एवं छात्र टहल रहे थे। सूचना पर दर्जनों अभिभावक विद्यालय पहुंच गए। विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष रंजना कुमारी, पंचायत समिति सदस्य महेश्वर सहनी, अभिभावक कैलाश पासवान का कहना था कि विद्यालय प्रधानाध्यापक विहीन विद्यालय में छात्र असुरक्षित हो गए हैं।

शैक्षणिक माहौल भी चौपट हो गया है। मध्यान भोजन फल आदि छात्रों को नसीब नहीं हो पा रहा है।बीईओ को आवेदन दिया गया है। छात्र हित में जल्द से जल्द वरीय शिक्षक को प्रभार सौंपा जाए।  कहते हैं बीईओ : बीईओ दानी राय का कहना है कि वर्तमान प्रधानाध्यापक कुमारी माधुरी को पद से मुक्त कर दिया गया है। कागजी मिलन होने में कुछ देर हो रही है। एक-दो दिन में प्रभार का विवाद सुलझ जाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *