खगड़िया न्यूज पुलिस बिहार भारत वाहन

वाहन जांच के दौरान वाहन चालकों में मची हड़कंप।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
बेलदौर पुलिस एनएच 107 पथ के कंजरी मोड़ के समीप वाहन जांच किया। वहीं वाहन जांच होने से चोर उचक्के एवं शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। मालूम हो कि बेलदौर पुलिस वरीय पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर बेलदौर थाना क्षेत्र के एनएच 107 कंजरी मोड़ के समीप सघन वाहन जांच किए। वहीं वाहन जांच होने से दोनों तरफ से वाहन चालक इधर-उधर भागते हुए नजर आए। मालूम हो कि एनएच 107 होकर शराब समेत विभिन्न विभिन्न अवैध पदार्थों का आवागमन होती है। जिसको लेकर स्थानीय पुलिस वरीय पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर सघन वाहन जांच किए। वही वाहन जांच के दौरान कागज पत्तर जांच किया। मालूम हो कि एन एच 107 पथ पर करीब 10 माह से चार ग्रामीण पुलिस को प्रतिनियुक्त किया है जो सुबह 6 बजे सुबह से लेकर 8 बजे रात तक मौजूद रहते हैं, ताकि उक्त स्थल पर लूटपाट की घटना ना हो सके। वही वाहन जांच बेलदौर थाना के एएसआई नगीना प्रसाद के नेतृत्व में की जा रही थी। मौके पर पुलिस बल समेत ग्रामीण पुलिस मौजूद थे।

 1,300 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *