आग खगड़िया न्यूज बिहार भारत

स्टोर रूम में लगी आग, लाखो की संपत्ति जलकर राख।

राजकमल क़ुमार की रिपोर्ट।
खगड़िया भगवती स्थान के स्टोर रूम में आग लग जाने से लाखों रुपया का संपत्ति जलकर राख हो गया। उक्त आगजनी की खबर जब ग्रामीणों को मिली तो आनन-फानन में उक्त स्थल पर पहुंचे, जहां ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। मालूम हो कि बेलदौर थाना क्षेत्र के सकरोहर पंचायत अंतर्गत पंचरासी गांव से सटे भगवती अस्थान है। वहीं बीते रात्रि करीब 8 बजे रात्रि में असामाजिक तत्वों के द्वारा आग लगा दिया। वही आग लगने से स्टोर रूम में रखें सभी समान जलकर राख हो गया। वही आगजनी की सूचना मिलने पर उक्त स्थल पर दर्जनों ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों से जब आग नहीं काबू हुआ तो उक्त बात की जानकारी बेलदौर थाना अध्यक्ष को दे दी। सूचना पाते हैं बेलदौर थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश ने मिनी दमकल के कर्मी को सूचना दिया। सूचना पर उक्त स्थल पर पहुंचकर उक्त कर्मी के द्वारा आग पर काबू पाया गया। तब तक में लाखों रुपया का संपत्ति जलकर स्वाहा हो गया। ग्रामीणों की माने तो भगवती अस्थान का जमीन विवादित है। उक्त आगजनी विवादित व्यक्ति के द्वारा किया गया है। जिसको लेकर पचरासी गांव के ग्रामीणों ने आक्रोश व्याप्त है।

 1,182 total views,  5 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *