संजय कुमार सिंह संवादाता समस्तीपुर
पटना:- जनता दल (यू) के किसान सह सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष व विभूतिपुर विधानसभा के पूर्व विधायक राम बालक सिंह की पुत्री नित्या 25 नवम्बर को प्रणव के साथ परिणय सूत्र में बंधेंगी। जिस परिणय समारोह में महागठबंधन के हजारों वरीय नेता मौजूद रहेंगे। बता दें कि बारात बहेला पश्चिम बंगाल कलकत्ता से आ रही है। मिली जानकारी अनुसार बारात एवं आगत अतिथियों के स्वागत की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। वहीं नित्या के पिता जदयू किसान सह सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष व विभूतिपुर विधानसभा के पूर्व विधायक राम बालक सिंह, शिक्षक चाचा लाल बाबू सिंह,टून टून सिंह,शिक्षक महेश कुमार सहित महागठबंधन के सभी कार्यकर्ता सहर्ष इस शादी समारोह की तैयारियों में जुटे हुए हैं। वहीं इस शादी समारोह को लेकर आम जनताओं,मिडिया सहित बिहार के सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं को आमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया गया है।
5,147 total views, 2 views today