राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
खगड़िया :- बिजली के शॉर्ट सर्किट होने से दो घर जलकर राख हो गया, समेत घर में रखे सभी सामग्री जलकर स्वाहा हो गया। मालूम हो कि बेलदौर थाना क्षेत्र के बोबील पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 1 बिजली के शॉर्ट सर्किट से करीब दो घर जलकर राख हो गया। मालूम हो कि वार्ड नंबर एक निवासी सुधीर शर्मा के घर में बिजली के शार्ट सर्किट से आग जली हुई। वही बगल के पड़ोसी मोहम्मद मंजूर आलम का भी घर आग के लपेट में आ गया। वही आगजनी की सूचना बेलदौर थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश को मिली तो उन्होंने मिनी दमकल कर्मी के चालक गुड्डू कुमार को घटनास्थल पर भेज दिए, तब तक में ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। वही बचे हुए आग को बुझाने के लिए मिनी दमकल पहुंचे। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों का कहना है कि आगजनी की सूचना करीब 1 घंटे पूर्व दे दी गई थी। लेकिन आग पर काबू पालेने के बाद मिनी दमकल लेकर दमकल कर्मी पहुंचे।
1,203 total views, 2 views today