आग न्यूज बिहार भारत समस्तीपुर हसनपुर

घुरा की चिंगारी से लगा घर में आग 2 महिला व 2 गाय बुरी तरह झुलसी, महिला की स्थिति नाजुक ।

सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट

समस्तीपुर :- हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुधपुरा पंचायत के खरैहिया गांव में घूरा से घर में लगी आग 2 महिला एवं 2 गाय बुरी तरह से झुलसी, बताया गया है कि इस आगलगी की घटना में झुलसी एक महिला की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई हैं। वहीं दुसरी महिला का भी इलाज जारी है । वहीं घर में बांधी गई 2 गाय भी आग की चपेट में आ गई जिससे वह भी बुरी तरह से झूलस गई हैं। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया हैं। इस घटना में घर में एक लड़की की शादी के लिए रखे गए 50 हजार रुपए नगद एवं आभूषण सहित अन्य सभी सामान भी जलकर खाक हो गई हैं। वहीं इस घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रशासन ने स्थिति का जायजा लिए।

वहीं पुर्व मुखिया अमित कुमार ठाकुर, सरपंच रणवीर दास, मुखिया कैलाश महतों, सहित अन्य अन्य लोगों ने पीड़ित परिवार को उचित मुअवजा देने की मांग भी किए। यह आग वार्ड संख्या 13 के अनिल पासवान के घर में लगी थीं। स्थानीय लोगों ने बताया हैं कि आग सुबह 5 बजे घर में लगाए गए घूरा से लगा हैं। इस घटना के बाद पुरे गांव में हाहाकार मच गया था।

 3,704 total views,  6 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *