राजकमल कुमार की रिपोर्ट
बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के पीरनगरा पंचायत में गुरुवार को वार्ड नंबर 5 में अवशिष्ट प्रबंधन भवन निर्माण कार्य को लेकर उक्त पंचायत के मुखिया मंजू देवी के द्वारा फीता काटकर शिलान्यास किया गया। मालूम हो कि अवशिष्ट प्रबंधन भवन निर्माण कार्य में करीब सात लाख 40 हजार रुपए की लागत से निर्माण होगा। बताते चलें कि जिला पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर बिहार सरकार के द्वारा चलाए गए उक्त कार्यक्रम के तहत अपशिष्ट प्रबंधन भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। उक्त भवन का निर्माण वार्ड नंबर 5 में किया जाएगा
मौके पर शिक्षक नेता बृजेश कुमार, सरपंच गजेंद्र राम, उप मुखिया अजीत कुमार, पंचायत समिति सदस्य निभा देवी, रंजू देवी, पूर्व प्रमुख अनिल कुमार यादव, राजद नेता कृष्णा यादव, उप सरपंच रमेश यादव समेत दर्जनों बुद्धिजीवी शिलान्यास कार्य में उपस्थित थे।
2,529 total views, 2 views today