खेल न्यूज बिहार भारत समस्तीपुर

खेलों से होता है शारीरिक, बौद्धिक व मानसिक विकास-बीईओ।

सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट:-

बिथान(समस्तीपुर):-शिक्षा के साथ-साथ खेल जरूरी है, क्योंकि खेलों से शरीर ठीक रहता है। शरीर तंदरुस्त रहने से शारीरिक,मानसिक व बौद्धिक हर तरह का विकास होता है। उक्त बातें बीईओ मनोज कुमार मिश्र ने बुधवार को स्थानीय पी. एस. पी +2 बिथान में दो दिवसीय दक्ष वार्षिक खेल कार्यक्रम के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री मिश्र ने कहा कि बच्चों के जीवन में शिक्षा के साथ साथ खेल भी अति आवश्यक है। खेल प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास होता है। खेल प्रतियोगिता से बच्चों को दूरदराज जाकर भी विभिन्न परिवेश में अपनी क्षमता को निखारने का अवसर मिलता है ।उन्होंने प्रतियोगिता में सफल छात्रों को खेल भावना से खेलने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि ऐसे खेल आयोजनों से आपसी भाईचारा व प्रेम प्यार बढ़ने के साथ-साथ एक दूसरे से पहचान होती है। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे अपनी प्रतिभा व हुनर का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का भी आह्वान किया।
खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न संकुल के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने शिरकत किया।
खेल प्रतियोगिता के दौरान 17 वर्ष के बालक वर्ग में एक सौ मीटर दौड़ में प्रथम स्थान रितिक कुमार, द्वितीय स्थान सिन्टु कुमार वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान लक्ष्मी कुमारी,द्वितीय स्थान सरिता कुमारी,200 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम स्थान ब्रजेश कुमार, द्वितीय स्थान मो0जिशान, बालिका वर्ग में प्रथम स्थान आशा कुमारी,द्वितीय स्थान सुप्रिया कुमारी,बालक वर्ग में 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान नीतिश कुमार,द्वितीय स्थान अमित कुमार,बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्रतिभा कुमारी, द्वितीय स्थान पूजा कुमारी,800 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम स्थान मो. सफरेश,द्वितीय स्थान शिवम कुमार,बालिका वर्ग में प्रथम स्थान जूली कुमारी,द्वितीय स्थान राजरानी कुमारी,1500 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम स्थान अंकित कुमार, बालिका वर्ग में प्रथम स्थान कंचन कुमारी, द्वितीय स्थान अन्नु कुमारी ने प्राप्त किया ।वहीं 19 वर्ष बालक वर्ग में 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हिमांशु कुमार, द्वितीय-बादशाह कुमार, 400 मीटर बालक वर्ग में प्रथम स्थान अभिषेक कुमार,द्वितीय स्थान अजय कुमार,1500 मीटर बालक वर्ग दौड़ में प्रथम स्थान पांडव कुमार तथा 3000 मीटर बालक वर्ग में प्रथम स्थान राजा कुमार ने प्राप्त किया।

प्रतियोगिता के समापन पर सभी चयनित छात्र-छात्राओं को शील्ड कप, मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में गुणानंद प्रसाद,सुरेन्द्र प्रसाद यादव,सहायक लेखापाल विकास प्रियदर्शी,सिंटु कुमार,रंजीत कुमार रमण, बालविजय कुमार,कृष्णदेव कौशल,दिनेश मुखिया,महताब आलम,पंकज कुमार यादव,कुन्दन कुमार,जय जय कुमार,मुकेश कुमार,राकेश कुमार रवि,अशोक कुमार,अरविन्द पासवान,अमित कुमार,पंकज कुमार ,निरज कुमार,पंकज कुमार,राजीव कुमार एवं संतोष कुमार,राकेश कुमार,आनंद कुमार,अमित कुमार,संजीत कुमार,सौरभ कुमार,कुमारी कविता,रूबि कुमारी,बबिता कुमारी,स्निग्धा समेत दर्जनों शिक्षक एवं छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *