राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
मध्य विद्यालय सरस्वती नगर इतमादी के सहायक शिक्षक को बेलदौर पुलिस ने नशे की हालत में गिरफ्तार किया है। बताते चलें कि उक्त शिक्षक शराब पीकर स्टेज पर नागिन डांस कर रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों ने उक्त बात की सूचना बेलदौर पुलिस को दे दी। सूचना पाते ही बेलदौर पुलिस इतमादी पंचायत के सरस्वती नगर पहुंचकर उक्त शराबी शिक्षक को रंगमंच पर से गिरफ्तार किया है। मालूम हो कि सरस्वती पूजा के उपलक्ष में सरस्वती नगर में कार्यक्रम हो रहा था। वही कार्यक्रम के दौरान उक्त शिक्षक शराब पीकर रंगमंच पर शोर-शराबा कर रहे थे, ग्रामीणों ने इसकी सूचना बेलदौर पुलिस को दे दी। सूचना पाते ही बेलदौर थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश अपने अधीनस्थ कर्मी को उक्त स्थल पर भेज दिया, जहां शराबी को गिरफ्तार किया, शराबी को गिरफ्तार करने के दौरान शराबी पुलिस के साथ बदसलूकी किए। जिस कारण बेलदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना लाए, जहां सोमवार को कोरोना जांच करवा कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उक्त शिक्षक का पहचान राधा मोहन मंडल के पुत्र योगेश कुमार के रूप में पहचान हुआ है।
उक्त शिक्षक मध्य विद्यालय सरस्वती नगर विद्यालय में कार्यरत है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश ने बताया कि शराबी को गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
6,170 total views, 2 views today