न्यूज बिहार भारत रोसड़ा समस्तीपुर

रामप्रसाद पूर्वे महिला महाविद्यालय में सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन।

न्यूज क्रेडिट:- कवि पंकज पांडेय
समस्तीपुर रोसड़ा:- स्थानीय रामप्रसाद पूर्वे महिला महाविद्यालय में सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया. महाविद्यालय के सभागार में आयोजित इस समारोह में महाविद्यालय के वरीयतम प्राध्यापक सह उपप्राचार्य प्रो० केवल कुमार सिंह, प्रो० संजय कुमार नायक (अन्तु विज्ञान) एवं आदेशपाल राम चन्द्र साहु के सेवा निवृत्ति के अवसर पर उन्हें सम्मानित किया गया.इस विदाई सह सम्मान समारोह की अध्यक्षता मुख्यशासी डॉ प्रदीप कुमार पूर्वे द्वारा की गई. मंच संचालन प्रो० तुला कृष्णा चौधरी ने किया.मुख्य न्यासी द्वारा सभी सेवानिवृत कर्मियों एवं नव चयनित प्राध्यापक प्रो. ब्रजबिहारी मंडर को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया.उन्होंने महाविद्यालय में सभी के योगदान की चर्चा की और कहा कि इनके जाने से जो रिक्तता उत्पन्न हो रही है उसकी भरपाई निकट भविष्य में सम्भव नहीं है.इन सभी का जुड़ाव महाविद्यालय के स्थापना काल से ही था.इनकी शिक्षण शैली अद्भुत थी जिसका लाभ महाविद्यालय के छात्राओं को खूब मिला.सभी उपस्थित लोगों ने उनके मंगलमय भविष्य की कामना की और भावभीनी विदाई दी.

इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के प्रो० विक्रम किशोर सिंह, प्रो० कन्हैया कुमार शर्मा,प्रो० जुबैर आलम, प्रो० प्रकाश कुमार,प्रो किरण, प्रो० रेणु कुमारी.प्रो० कुमारी अनुपमा,प्रो० पूनम कुमारी, प्रो० लक्ष्मी कुमारी,प्रो० कुमारी बैदेही, प्रो० कुमारी प्रियंका, प्रो० जिन्दु कान्त मिश्र, प्रो० राज कुमार राम,सुलोचना देवी,मौसमी,परसुराम कुमार गर्ग, शुभम कुमार,दिलीप कुमार महतों,मो० इवरार आदि उपस्थित थे.

 9,027 total views,  3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *