बिहार :- जन सुराज पदयात्रा के गोपालगंज जिला अधिवेशन में जिले भर से आए लोगों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज दल बने तो ऐसे लोगों का दल बने जो बिहार को सुधारने का काबिलियत रखते हों। चुनाव जीता जाए तो ऐसे लोगों के साथ जीता जाए जो बिहार को सुधारने के लिए जीने-मरने को तैयार हो। सरकार बने तो ऐसी सरकार बने जिसके पास बिहार के विकास की सही योजना हो।
व्यवस्था ऐसी बने तभी जाकर पैदल-पैदल पूरे बिहार घूमने का जिम्मा उठाया है। जब पूरा यह अभियान खत्म होगा और पदयात्रा पूरी होगी तब पूरे बिहार के हर पंचायत का अगले 10 बरस की विकास का योजना जारी किया जाएगा। आप देख सकेंगे कि आपके पंचायत के विकास का आधार क्या होगा।
5,920 total views, 2 views today