रोसड़ा:-स्थानीय सीपीआई कार्यालय रोसरा में प्रखंड के विभिन्न जनसमस्याओं के निदान हेतु जनता दरबार लगाया गया जिसकी अध्यक्षता खेत मजदूर यूनियन के नेता रूमल यादव ने किया। मौके पर उपस्थित समस्तीपुर जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ने सीपीआई रोसरा के द्वारा लगाई गई जनता दरबार की सराहना की तथा श्रमिकों के समस्या के निदान को और संघर्ष तेज करने का आह्वान भी किया। वहीं रोसड़ा नगर परिषद वार्ड 12 के पार्षद लक्ष्मण पासवान ने कहा कि रोसरा प्रखंड के श्रमिकों के अनेकों समस्या है जिसे उन्हें (श्रमिक) एक होकर लड़ना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि श्रमिकों को पोशाक लाभ, चिकित्सा सहायता सहित औजार खरीदने के लिए ससमय लाभ मिले अन्यथा संघर्ष और तेज की जाएगी ।
सीपीआई नेता राजकुमार पंडित ने कहा की आगामी दिनों में पंचायतवार जनसमस्या के निदान हेतु जनता दरबार लगाया जाएगा मौके पर छात्र नेता गौरव कुमार,जुबेर आलम सहित चंदन, बबलू, रीता देवी,पूनम देवी,प्रदीप ,होरिल राम ,बुधदेव राम,अरुण राम आदि दर्जनों लोग मौजूद थे
8,497 total views, 2 views today