राजकमल कुमार की रिपोर्ट
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में 180 गर्भवती महिलाओं को जांच किया गया। बताते चलें कि गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर लगाकर 180 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच किया गया। वहीं स्वास्थ्य जांच करने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में अलग-अलग तीन काउंटर लगाए गए थे।
स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर बृजेश कुमार एवं डॉ मन्नान द्वारा गर्भवती महिलाओं की एचआईवी, हिमोग्लोबिन, वेट, ब्लड प्रेशर के साथ अन्य जरूरी जांच की गई, जांच उपरांत आयरन की गोली के साथ अन्य जरूरी दवाई व उचित सलाह दिया गया। इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार ने कहा कि शिविर के माध्यम से गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच कर जरूरी दवाई साथ उचित सलाह दिया गया।
5,721 total views, 2 views today