न्यूज बिहार भाकपा भारत समस्तीपुर

तैयारी पूरी, बस, ट्रेन एवं चार पहिया वाहन से सैकड़ों ताजपुर वासियों पटना रैली में लेंगे भाग- सुरेंद्र।

समस्तीपुर :- ताजपुर भाकपा माले ने दीवार लेखन, पदयात्रा, बैठक, जनसंपर्क अभियान, पर्चा वितरण, पोस्टेरिंग आदि के माध्यम से 15 फरवरी को गांधी मैदान में आहुत लोकतंत्र बचाओ- देश बचाओ रैली एवं 15-20 फरवरी श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में राष्ट्रीय महाधिवेशन की तैयारी पूरी कर ली है. एक ओर रैली में ट्रेन से 14 फरवरी की शाम समस्तीपुर एवं पूसा से ताजपुरवासी पटना के लिए कूच करेंगे वही दूसरी 15 फरवरी को सुबह 7 बजे मुर्गियाचक से माले नेता प्रभात रंजन गुप्ता, अर्जुन कुमार, मो० शकील, एकरामुल खान, मो० दुलारे, नीलम देवी के नेतृत्व में, अस्पताल चौक से आसिफ होदा, मो० एजाज, चांदबाबू, राकी खान, संतोष कुमार, मुकेश कुमार गुप्ता, जीतेंद्र सहनी, मो० कैयूम आदि के नेतृत्व में, फतेहपुर ठूट्ठा बर, मोतीपुर विश्वकर्मा स्थान से सुरेंद्र प्रसाद सिंह, बंदना सिंह, शंकर महतो, बासुदेव राय, राजदेव प्रसाद सिंह, मनोज कुमार सिंह, अनीता देवी, सोनिया देवी, शिव कुमारी देवी आदि के नेतृत्व में बस से सैकड़ों लोग रैली में कूंच करेंगे. कई जगह से चार पहिया वाहन से भी लोग रैली में जाएंगे.

इस आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, लोकतंत्र एवं संविधान पर बढ़ते फासीवादी हमले, सरकारी संस्थानों की धड़ल्ले से बिक्री, केंद्र सरकार की लूट एवं झूठ के खिलाफ दलित- गरीब, भूमिहीन, किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान, महिला के हक- हूकूक को लेकर रैली का आयोजन किया गया है. ताजपुर में रैली की संपूर्ण तैयारी किया गया है. इस ऐतिहासिक रैली में ताजपुरवासी शामिल होकर गौरवान्वित महसूस करेंगे.

 4,857 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *