रोसडा़ :-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्यव्यापि आह्वान पर भाकपा अंचल परिषद रोसडा़ के सैकड़ों कार्यकर्ता अनुमंडलाधिकारी रोसडा़ के समक्ष रोष पूर्ण धरना प्रदर्शन किया |धरना स्थल पर कॉमरेड शहीद अंसारी के अध्यक्षता में सभा हुआ जिसे राज्य परिषद के सदस्य गजेंद्र चौधरी ,अनिल प्रसाद, जिला मंत्री सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ने संबोधित करते हुए केंद्रीय बजट को किसान मजदूर विरोधी बताते हुए अदानी के धोखाधड़ी के लिए उसके विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया धरनार्थियों के मुख्य मांगों में रोसड़ा नगर परिषद क्षेत्र के आवास लाभुकों का भुगतान जल्द करने ,बासविहिनो को 5 डिसमिल भूमि देने ,पूर्व से सरकारी जमीन में निर्मित इंदिरा आवास के पक्का मकान वाली जमीन बंदोबस्त करने ,कन्या विवाह योजना, कबीर अंत्येष्टि योजना का भुगतान करने आदी ग्यारह सूत्री मांगों में प्रमुख था|
सभा को पिंटू महतो ,लक्ष्मण पासवान ,लालन सिंह, साहिब शर्मा ,रामचंद्र यादव, राजकुमार पंडित, सुरेश पासवान ,अमरनाथ भारती ,खुशबू कुमारी ,शिव कुमारी देवी ने भी संबोधित किया|
3,877 total views, 2 views today