न्यूज बिहार बैठक भाकपा भारत रोसड़ा समस्तीपुर

भाकपा अंचल परिषद रोसड़ा की बैठक लिए गए कई निर्णय।

रोसड़ा स्थानीय भाकपा कार्यालय महावीर चौक रोसरा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल परिषद रोसरा की बैठक संपन्न हुई ।बैठक में अंचल मंत्री कॉमरेड अनिल महतो ने सर्वप्रथम कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत किया ।नवीकरण तथा नए सदस्य भर्ती पर भी चर्चा हुई।वक्ताओं नें आनेवाले आगामी 11-12 मार्च 2023 को होनेवाले बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन समस्तीपुर का एतिहासिक जिला सम्मेलन जो कि रोसडा़ में होना है पर विशेष चर्चा किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ने पार्टी के राष्ट्रीय कार्यक्रमों की सूचना देते हुए बताया पार्टी का आगामी कार्यक्रम “भाजपा भगाओ -देश बचाओ “के तहत प्रखंड के सभी पंचायत में 10 से 20 मार्च तक पदयात्रा कर मजदूर तथा गरीब विरोधी और अडानी जैसे पूंजीपतियों का सहयोगी मोदी सरकार के कारनामों का जनता के बीच रखेगी एवं 27 से 29 मार्च जिला मुख्यालय तीन दिवसीय सत्याग्रह चलाया चलाएगा। जिसमें सभी पार्टी साथी भाग लेंगे बैठक में जगदीश पासवान ,रुमल यादव, धर्मेंद्र कुमार महतो ,शहीद अंसारी, गौरव, दिनेश साहू ,अमरनाथ भारती ,लक्ष्मण पासवान ,रामचंद्र यादव ,घूरनी देवी,सरोजनी देवी, आदि शामिल थे।

 3,683 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *