बिहार पुलिस दिवस को लेकर जन-जन की ओर बढ़ते कदम के तहत आज रोसड़ा पुलिस मोटर साईकिल रैली निकल रोसरा शहर के गांधी चौक, महावीर चौक ,सिनेमा चौक सहित शहर के अन्य चौक चौराहे पर आमजनों से मिल पुलिस पब्लिक के बीच जन सहभागिता स्थापित किया बता दें कि बिहार पुलिस दिवस प्रत्येक वर्ष कि भाति इस वर्ष अनोखे अंदाज में मना रहा बिहार पुलिस मोटर साईकिल रैली निकाल क्षेत्र के सभी वार्ड गांव चौक चौराहा पर आमजनो से मिलकर पुलिस पदाधिकारी ने अपराध नियंत्रण में सहियोग करने की बात बताया साथ ही आस पड़ोस में किसी भी प्रकार कि कोई घटना हो या दुर्घटना हो पुलिस को जानकारी दे।
साथ ही महिला उत्पीड़न को लेकर कहा कि आस पड़ोस में कभी कभी महिला उत्पीड़न के शिकार हो जाति है डर से किसी को नही बता पाती हैं वैसे महिला को न्याय के लिए उन्हें महिला हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताए । शराब कारोबार करने वाले को रोकथाम करने के लिए मद्य निषेध टोल फ्री नंबर पर संपर्क करने की बात कही मौके पर एसआई नरेंद्र कुमार ,एसआई निरंजन कुमार, पीएसआई अभिषेक कुमार ,सिपाही रविकांत समेत अन्य पुलिस कर्मी रहे मौजूद
8,817 total views, 3 views today