न्यूज प्रदर्शन बिहार भारत रोसड़ा समस्तीपुर

रोसड़ा में एनसीईआरटी मेघा परीक्षा के अभ्यर्थियों के हकमारी को लेकर एआईएसएफ का प्रदर्शन।

Samastipur : रोसड़ा में अखिल भारतीय छात्र संघ (एआईएसएफ) के बैनर तले छात्रों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया ।प्रदर्शनकारी एनसीईआरटी मेधा परीक्षा के साथ धोखाधड़ी बंद करो, इंकलाब जिंदाबाद का नारा लगाते हुए अनुमंडल मैदान से अनुमंडल कार्यालय पहुंचे। छात्रों का जुलूस अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया जिसकी अध्यक्षता एआईएसएफ रोसड़ा इकाई के अध्यक्ष अभिषेक सिंह कर रहे थे गौरतलब हो कि दैनिक हिंदुस्तान अखबार दिनांक 26-2- 2023 में प्रकाशित समाचार के अनुसार वर्ष 2021 में एनसीईआरटी मेधा परीक्षा हेतु बिहार राज्य के 50हजार से अधिक छात्रों ने प्रति छात्र ₹200 शुल्क अदा कर परीक्षा देने हेतु फॉर्म भरा था, विभाग को लाखों रुपए प्राप्त हुए परंतु केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते अब तक मेधा परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी है ।अब छात्रों से परीक्षा ना लेकर शुल्क वापस करने की बात की जा रही है ।जिससे राज्य के हजारों छात्रों के उच्च शिक्षा प्राप्त करने की आकांक्षा पर संकट उत्पन्न हो गया है।

एआईएसएफ जिला सचिव कुमार गौरव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लगातार छात्र नौजवान के साथ हक मारी हो रही है उन्होंने कहा कि एनसीईआरटी मेधा परीक्षा आयोजित किया जाए ,परीक्षा शुल्क सूद सहित वापस किया जाए तथा शिक्षा का निजीकरण तथा नई शिक्षा नीति समाप्त किया जाए अन्यथा एआईएसएफ छात्र हित में आंदोलन को विवश होगी।मौके पर राजीव कुमार, अमित कुमार ,नवनीत कुमार, सनी कुमार ,उज्जवल कुमार, मंजूर आलम सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे।

 3,994 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *