राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
खगड़िया :-श्रम विभाग श्रमिकों के द्वारा कार्यक्रम के तहत उज्जवल कुमार पटेल की अध्यक्षता में बेलदौर प्रखंड के चयनित 3 पंचायतों में एक दिवसीय मेगा कैंप का आयोजन किया गया। मालूम हो कि श्रम विभाग श्रमिकों के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में 3 पंचायतों में मेगा कैंप का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में अमोद कुमार सिंह श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बेलदौर, रंजीत कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी चोढली एवं इतमादी पंचायतों में कैंप का आयोजन किया गया। बताते चलें कि बलैठा पंचायत भवन में मेगा कैंप शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी चौथम प्रभारी के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम होने से मजदूरों में हर्ष व्याप्त है।
मौके पर बलैठा पंचायत के मुखिया वीरेंद्र सहनी, इतमादी मुखिया हिटलर शर्मा, चोढली पंचायत के मुखिया शहनाज खातून समेत मुखिया प्रतिनिधि मौजूद थे।
3,546 total views, 3 views today