धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
गया बिहार के गया मैं प्राप्ति डीलर हत्याकांड का बड़ा खुलासा गया पुलिस की एसआईटी ने या इस कांड का साजिशकर्ता राप्ती डीलर का पाटनर ही निकला पुलिस टीम ने अब तक दो अपराधियों को गिरफ्तार कर ली है गिरफ्तार अपराधियों में बबलू पासवान एवं रवि पासवान शामिल है यह दोनों कटारी के रहने वाले हैं मृतक प्राप्ति डीलर कटारी का ही रहने वाला था मालूम हो कि इस घटना को अपराधियों ने गया कि चुनौती थाना के समीप अंजाम दिया था इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बीते दिनों अरुण पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी इस मामले में पुत्र के बयान पर चुनौती थाना कांड संख्या 132/ 23 दर्ज की गई थी कांड को तृतीय के लिए सिटी एसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था कई अधिकारियों ने धटना स्थल निरीक्षण किया था अनुसाधन जारी था और अब दो अपराधियों के लिए तारीफें साहित्य की टीम के द्वारा की गई है । गिरफ्तार बबलु पासवान का आपराधिक इतिहास रहा है सीसीटीवी फुटेज से पहचान की जा रही है।
एसएसपी ने बताया कि रवि पासवान, अरुण पासवान के प्रॉपर्टी डीलर के काम में पार्टनर था इस कारोबार में लेनदेन लेकर विवाद हुआ था वही बबलु पासवान का भी अरुण पासवान के साथ पूर्व से विवाद चला आ रहा था इसी को लेकर पार्टनर रवि पासवान ने पूरी साजिश रची और हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था कई अपराधी फरार चल रहे हैं जिनकी के लिए पुलिस छापामारी की जा रही है जल्द ही जाएगी
4,596 total views, 2 views today