राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
खगड़िया :- शीशम के वृक्ष में लटका हुआ 17 वर्षीय किशोरी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मालूम हो कि उक्त शव बेलदौर थाना से महज सात सौ गज की दूरी पर शिव मंदिर चौक से पश्चिम खरबनी बहियार के बहादुर साह के खेत में शीशम के वृक्ष में 17 वर्षीय किशोरी का शव लटका मिला।
सूत्रों कि मानो तो जब ग्रामीणों अपने मवेशी का चारा लाने के लिए उक्त बहियार की ओर गए तो शव देखकर ग्रामीण चिल्लाने लगा। वही ग्रामीणों की आवाज पर दर्जनों ग्रामीण उक्त स्थल पर पहुंचे, जहां शव को देखकर अचंभित रह गए। लोगों ने इसकी सूचना बेलदौर थाना अध्यक्ष को दिया मौके पर बेलदौर थाना के एसआई चंदन कुमार एवं अजय कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे शव बरामद कर
मामले की जांच में जुट गए ।
सूत्रों ने ये भी बताया कि उसी दौरान श्रीपुर गांव की ओर से चिल्लाते हुए एक महिला जब घटनास्थल पर पहुंची तो शव को पहचाना बिलख बिलख कर रोने लगी।
वही शव का पहचान बेलदौर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 निवासी घुघली चौधरी के 17 वर्षीय पुत्री आंचल कुमारी के रूप में पहचान हुआ है। वहीं पुलिस शव बरामद करके अंत्य परीक्षण हेतु खगड़िया भेज दिया।
वही लड़की की मां ने बताई की मेरी पुत्री की शादी वैशाख माह में होने वाला था।
5,045 total views, 2 views today