न्यूज बिहार भारत रोसड़ा समस्तीपुर

प्रमंडलस्तरीय तरंग मेधा स्पोर्ट्स विजेता खिलाड़ी पुष्पांजलि विद्यालय में हूई सम्मानित

Samastipur रोसडा़ :- प्रमंडलस्तरीय तरंग मेधा स्पोर्ट्स विजेता पुष्पांजलि कुमारी को उत्तक्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कलवारा रोसरा में मेडल, ट्रॉफी व माला पहनाकर कर सम्मानित किया गया, वो वर्ग 08 की छात्रा है |विदित हो कि प्रमंडल स्तर पर दिनांक 18-03-23 को तरंग मेधा स्पोर्ट्स 2022-23 का आयोजन नेहरू स्टेडियम,लहेरियासराय ,दरभंगा में किया गया था, जिसमें कई आयुवर्ग, अंडर 12,अंडर14,अंडर17 वर्ग के खिलाड़ियों नें भाग लिया | समस्तीपुर की जिला ओर से पुष्पांजलि कुमारी नें 800 मीटर की दौड़ में भाग लिया जिसमें वह प्रमंडल स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है, आगे बिहार दिवस पर राजधानी पटना में राज्यस्तरीय खेल का आयोजन है | सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता अशोक कुमार साहू ने बताया कि खेल के माध्यम से बच्चों में नई उर्जा का संचार होता है, बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है शिक्षक व अभिभावक लगनशील होकर प्रयास करें तो खेल के साथ पढाई के क्षेत्र में आगे बढेंगें |

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक श्री सिकन्दर राम ने किया |कार्यक्रम में नए प्रधानाचार्य नीरजरंजन सिंह, अम्बिकेश्वर चौधरी, अनसार आलम, हरेराम सिंह, रंजीत राम, राजीव कुमार, बिरजू कुमार, विवेक कुमार, सुबोध रजक, अवधेश महतो, संजय कुमार, सबिता कुमारी, शोभा कुमारी, सुनीता कुमारी, अशोक सिन्हा समेत विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल थे |

 5,472 total views,  3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *