BIHAR INDIA NEWS SAMASTIPUR

रमजान के पाक महिने में फातिमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में दावतें इफ्तार का आयोजन

समस्तीपुर प्रखंड के बांदे स्थित बीबी फातिमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में दावते इफ्तार का आयोजन समाजसेवी सह कॉलेज के प्रबंधक मोo तैयब ने किया । जिसमे प्रखंड के रोजेदारों, पंचायत प्रतिनिधि , सामाजिक कार्यकर्ता , वरिष्ठ नागरिको सहित प्रबुद्ध लोग शामिल हुए । दावते इफ्तार में सैकड़ो रोजेदारों ने इफ्तार कर अपने तथा मुल्क की तरक्की, अमन चैन और भाईचारगी की दुआएं मांगी । मौके पर विधायक सह बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि रमजान रहमत और बरकत का महीना है । यह पाक महीना सिखाता है कि हम अपने जीवन में हर समय इंसानियत एवं सच्चाई के रास्ते पर चले । रमजान के इस पावन पवित्र माह में हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम बुराई का परित्याग कर अच्छाई को ग्रहण करेंगे। ऐसा कोई भी कार्य नहीं करेंगे जो दूसरे को बुरा लगे । हम एक-दूसरे के सुख-दु:ख में भागीदारी देंगे और प्रेम और मोहब्बत के संदेश को घर-घर पहुंचाकर देश और समाज में सहिष्णुता, एकता और भाईचारे की भावना को विकसित करेंगे।

इसी में हमारा, समाज का और देश का व्यापक हित निहित है इस अवसर पर बिहार यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष मोहम्मद तमन्ना खान,सचिव पप्पू खान, सपरस्त जेयाउद्दीन आजाद , उपाध्यक्ष मोहम्मद रुबैद, मोहमद फिरोज के अलावा राज़ीउल इस्लाम रिजजू, नजमुल होदा उर्फ बच्चा बाबू,एजाजुल हक नन्हे, मोहम्मद शाद, रिजवानुल हक गुड्डू, राकेश ठाकुर, डोमन राय समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *