रोसड़ा नगर परिषद उपचुनाव: 12 मतों से रवि ओम सुमन ने दर्ज की जीत, दिवंगत पार्षद की पत्नी को मिली कड़ी टक्कर

रोसड़ा नगर परिषद के वार्ड संख्या 07 में हुए उपचुनाव में रवि ओम सुमन ने कड़े मुकाबले में 12 मतों से जीत हासिल की। इस वार्ड की पार्षद सीट राम शंकर कुमार के असामयिक निधन के कारण रिक्त हो गई थी, जिसके चलते उपचुनाव कराए गए।

वार्ड पार्षद पद के लिए कुल चार प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। चुनाव प्रचार के दौरान स्थानीय मतदाताओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। मंगलवार को घोषित चुनाव परिणामों के अनुसार, दिवंगत पार्षद की पत्नी पूजा देवी को 261 मत प्राप्त हुए, जबकि रवि ओम सुमन को कुल 273 मत मिले। इस प्रकार उन्होंने 12 मतों के अंतर से जीत दर्ज की।

जीत के बाद अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा रवि ओम सुमन को विजयी प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों और फूल मालाओं के साथ विजेता का भव्य स्वागत किया।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि रवि ओम सुमन पिछले कई वर्षों से सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं और क्षेत्र की समस्याओं को लेकर हमेशा आवाज उठाते रहे हैं। उनकी जीत से लोगों को विकास कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है।

वहीं दूसरी ओर, चकथात पंचायत के वार्ड संख्या 13 में वार्ड सदस्य पद के लिए वीरेंद्र कुमार रजक को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। उनके खिलाफ किसी अन्य प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया, जिसके चलते निर्वाचन आयोग ने उन्हें निर्विरोध विजेता घोषित किया।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने भी खुशी जाहिर करते हुए वीरेंद्र रजक को बधाई दी और पंचायत के विकास की नई उम्मीदें जताईं।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *