प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संस्थान राजयोग की आध्यात्मिक सेवा के लिए बिहार के अन्य जिलों में सेवा करता हुआ समस्तीपुर पहुंचा।

परशुराम कुमार की रिपोर्ट।
समस्तीपुर-प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की सह संस्थान राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के प्रशासक सेवा प्रभाग द्वारा बिहार में प्रशासनिक अधिकारियों की आध्यात्मिक सेवा के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू से एक अभियान बिहार के अनेक जिलों में सेवा करता हुआ समस्तीपुर पहुंचा। जहां सुधा डेयरी, बीएसएनएल ऑफिस, एलआईसी ऑफिस, जिला समाहरणालय सभागार, पुलिस लाइन में लोगों को लाभान्वित किया गया।

इस अभियान में मुख्य वक्ता के रूप में मुख्यालय संयोजक हरीश भाई जी, सुरेश भाई एवं रोहित भाई, ग्वालियर से ज्योति बहन, गुजरात से मधु बहन, स्थानीय स्तर से भास्कर भाई, सविता बहन एवं तरुण भाई सम्मिलित रहे।
अभियान में शामिल मुख्य प्रेरक वक्ता ज्योति बहन ने कहा कि जब किसी एक ही चुटकुले को बार-बार सुनने पर हमें हँसी नहीं आती तो एक ही दु:ख की बात बार-बार सोचकर हम दुखी क्यों होते हैं? यह दर्शाता है कि हमारा नकारात्मकता की ओर झुकाव ज़्यादा है। सारे दिन में हमारे अधिकतर विचार नकारात्मक या व्यर्थ की श्रेणी में ही होते हैं। 

हमें इसकी दिशा को परिवर्तन करना होगा। इसके लिए राजयोग मेडिटेशन अत्यंत कारगर उपाय है। इसके द्वारा हमारे विचार सकारात्मक, शुद्ध और शक्तिशाली बनते हैं, हमारा स्व पर शासन होता है। जब हमारा स्वयं पर कुशल प्रशासन होता है तब हम बाहरी विपरीत परिस्थितियों के दबाव में भी कुशलतापूर्वक प्रशासन करने में सक्षम हो पाते हैं।
माउंट आबू से पधारे प्रशासक सेवा प्रभाग के मुख्यालय संयोजक राजयोगी भ्राता हरीश जी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि कार्य के दौरान बीच-बीच में अपने मन के विचारों पर ध्यान देने और शान्ति के शुभ संकल्प करने से हमारा मन अनेक उलझनों एवं समस्याओं से बचा रहता है।
गुजरात से पधारी मधु बहन ने सभी को मेडिटेशन के द्वारा शांति का अनुभव कराया।

तरुण भाई ने कार्यक्रम का संचालन किया।
हरेक जगह उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मियों ने कार्यक्रम का भरपूर लाभ उठाया। सभी ने इसकी सराहना करते हुए बार-बार ऐसे आयोजन कराते रहने का आग्रह किया।
सुधा डेयरी में एजीएम एवं अन्य अधिकारीगण, बीएसएनएल कार्यालय में टीडीएम, एसडीओ सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी, एलआईसी ऑफ़िस में अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण, जिला समाहरणालय में एडीएम, सिविल सर्जन, अन्य अधिकारीगण एवं कर्मी तथा पुलिस लाइन में दोनों डीएसपी, सार्जेंट एवं 500 से अधिक महिला एवं पुरूष प्रशिक्षुओं ने इस अभियान का लाभ प्राप्त किया।

अंत में अभियान में शामिल सभी अतिथियों का अभिनंदन समारोह ताजपुर रोड स्थित ब्रह्माकुमारीज केंद्र पर आयोजित किया गया। जिसमें सभी को पाग, पट्टा, तिलक एवं गुलदस्ते से सम्मानित किया गया। कृष्ण भाई, ओम प्रकाश भाई ने उनके अभिनंदन में अपने उद्गार व्यक्त किये

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *