


SAMASTIPUR :- रोसड़ा प्रखंड के ढाब मोहल्ला स्थित वार्ड संख्या-21 के अहिबरन धर्मशाला में गुरुवार को सात दिवंगतों की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वर्ष 2001 में हुए जघन्य हत्याकांड में जान गंवाने वाले रोसड़ा के सात सपूतों में स्वर्गीय कुलदीप शाह, स्वर्गीय अनिल यादव, स्वर्गीय हरिशंकर प्रसाद सिंह, स्वर्गीय मुरारी प्रसाद सिंह, स्वर्गीय हीरा सिंह, स्वर्गीय सुनील महतो एवं स्वर्गीय बबलू नायक के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।

श्रद्धांजलि सभा में विधान परिषद सदस्य डॉ. तरुण चौधरी, स्थानीय विधायक वीरेंद्र कुमार, मुख्य पार्षद मीरा सिंह, पूर्व चेयरमैन सह वर्तमान वार्ड पार्षद श्याम बाबू सिंह, रिम्पल सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।वक्ताओं ने अपने संबोधन में 15 जनवरी 2001 की उस दर्दनाक घटना को याद किया, जब अपराधियों ने सात लोगों को गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी।



वक्ताओं ने कहा कि यह घटना रोसड़ा के इतिहास में एक काले अध्याय के रूप में दर्ज है, जिसकी टीस आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। उन्होंने कहा कि सातों दिवंगत समाज के सक्रिय और सम्मानित सदस्य थे, जिनकी असमय मृत्यु से पूरा क्षेत्र शोकाकुल हो गया था। शहीद हुए सातों सपूतों की स्मृति को जीवित रखने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए समाज को सजग और संगठित रहना होगा।




![]()












Leave a Reply