
सुभाष राम की रिपोर्ट।
सहरसा जिला के पस्तपार शिविर पस्तपार बाजार स्थित सोमवार के दोपहर में ही नकाबपोश बदमाशों ने बाइक पर हाथ साफ कर गया।
कठोतिया गांव निवासी रविन्द्र कुमार यादव के पुत्र गौरव कुमार ने शिविर अध्यक्ष को आवेदन दिए हैं ।
दी गई आवेदन में उन्होंने वर्णित किया है कि संजय स्वर्णकार दुकान के समीप बाइक लगा कर साह मार्केट स्थित सीएसपी बैंक से 300 रूपये निकासी किया निकासी करने के उपरांत जब बाइक लगी जगह पर आया तो बाइक नही थी कभी खोजबीन किया लेकिन नही मिला।

गौरव कुमार ने कहा कि हीरो कंपनी की लालरंग का बाइक था जिसका चेसिस नम्बर MBL KCU O23 MH BOY 841 और इंजन नंबर KCO 1A A MH BO2182 है।

![]()












Leave a Reply