धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
गया जिले के बाराचट्टी प्रखणड के बाराचट्टी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र में बरती जा रही लापरवाही की लगातार मिल रही सूचना पर आज सांसद विजय मांझी ने स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया जिसमै सभी फाइलो और आउट डोर एव दवा के बारे मे विस्तृत जानकारी ली एव इसमे जौ भी अनिमियतयों को दूर करने के निर्देश वहा के स्वास्थय अधिकारी और कर्मचारियों को दिए है इसके साथ मरीजों के इलाज में किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जाए। इसके लिए चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को कड़े निर्देश दिए गये है

![]()
















Leave a Reply