समस्तीपुर से एम नईमुद्दीन आज़ाद की रिपोर्ट !
समस्तीपुर। नगर थाना क्षेत्र के मगरदही पीएनटी कॉलोनी के नजदीक चहलकदमी करने को निकले पीडब्लूडी के ठीकेदार विन्देश्वरी प्रसाद का अपराधियों ने अगवा कर लिया। इस घटना की सूचना आम होते ही क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। इस सम्बंध में बताया जाता है कि ठीकेदार रोज की तरह आज भी अहले सुबह चहलकदमी के लिए अपने घर से निकला इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें अपहरण कर लिया। इस घटना के मामले में पुलिस ने बताया की अपहरण की सूचना मिली है। पुलिस हर बिंदु पर जांच पड़ताल कर रही है, उन्होंने आश्वाशन दिया कि जल्द ही आपहृत को बरामद कर लिया जाएगा। ईधर ठीकेदार का अपहरण होने पर क्षेत्र में दहशत व्याप्त है।