आज़ाद इदरीसी की रिपोर्ट।
हसनपुर प्रतिनिधि:- प्रखंड के कारू बाबा स्थान बड़गांव के समीप चौर मे दो किसानों के खेत में लगी गन्ना की फसल जलकर बर्बाद हो गई। देखते ही देखते लगभग 5 बीघा खेत मे लगी गन्ना फसल आग की चपेट मे आ गई। मल्हीपुर निवासी अशोक कुमार यादव व चंद्रवली यादव का गन्ना पूरी तरह से जल गया है। घटना के बावत लोगों ने बताया कि अचानक गन्ना की खेत आग लग गई,आग इतनी तेज़ी से फैली के लगभग 5 बीघा खेत मे लगा गन्ना जल गयाा। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाया। जुटे लोगों ने आपसी सहयोग से आग की लपटों पर काबू पाया। तब अन्य किसानों की फसल बर्बाद होने से बच सकी।
Leave a Reply