BIHAR INDIA

दो संदिग्ध पहुंचे पीएचसी की गई कोरोना वायरस संक्रमण की जांच। घर में ही आइसोलेशन में रहने की सलाह।

बलवंत कुमार चौधरी (बेगूसराय) :

 

 


संवाद सहयोगी, छौड़ाही (बेगूसराय) : कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका पर गुरुवार को दो संदिग्ध को पीएचसी छौड़ाही लाया गया। पीएचसी प्रभारी डॉ कमलेश कुमार ने बताया कि मोहम्मद इमरान पिता मोहम्मद ईरफान ऐजनी गांव के वार्ड 11 का निवासी है। वह दुबई से कुछ दिन पहले ही घर आया था। कोरोना के लक्षण की आशंका पर परिजनों ने उन्हें पीएचसी लाया। जांच के बाद इन्हें अपने घर में ही आइसोलेशन में रहने को कहा गया है। दूसरा संदिग्ध व्यक्ति जो शैदपुर गांव आया था। इनका रिपोर्ट निगेटिव पाया गया, फिर उन्हें अपने घर भेज दिया गया। दूसरी तरफ घर में आइसोलेशन में रहने के निर्देश देने के डॉक्टर के आदेश पर ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की है। संदिग्ध के घर समेत आसपास के सभी लोगों की जांच होनी चाहिए। कहा प्रखंड में भी आइसोलेशन वार्ड है यहां मरीज को अलग-थलग रखा जाना चाहिए।
दूसरी तरफ दुकानों से सैनिटाइजर तथा मास्क गायब हो गया है। छौड़ाही में को रोना की आहट से इन दोनों समान के लिए आए ग्राहक लगातार दुकानों से लौटते रहे। सैनिटाइजर तथा मास्क खरीदने पहुंच रहे लोग इनके नहीं मिलने पर हैंड वाश लेकर संतोष कर रहे हैं।मंझौल अनुमंडल का एकलौता स्टेशन बड़ैपुरा पर अन्य दिनों की अपेक्षा यात्रियों की संख्या कम हो गई है। ट्रेनों में भी कम भीड़ देखी जा रही है। छौड़ाही एवं आस पास कई जगहों में अष्टयाम तथा भागवत कथा आदि धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है। जहां नाममात्र लोग आ रहे हैं। वहीं शादी विवाह में भी काफी कम संख्या में बारातगण पहुंच रहे हैं। शादी विवाह किसी के यहां जन्मोत्सव में भी लोग अब कम संख्या में उपस्थित हो रहे हैं। मॉर्निंग वाक करने वालों की संख्या घटी : कॉलेज व स्कूल के मैदान में मॉर्निंग वॉक करने वालों की संख्या काफी घट गई है। पहले काफी संख्या में युवा, महिलाएं, बच्चे तथा वृद्ध सुबह में अपने स्वास्थ्य लाभ के लिए सैकड़ों की संख्या में जमा होते थे। वह टहलने, बातचीत और व्यायाम करने में मशगूल रहते थे। लेकिन पिछले एक सप्ताह के अंदर इनकी संख्या में काफी कमी हुई है। विभिन्न भर्ती के लिए दौड़ की तैयारी करने वाले छात्र भी अब फील्ड में न दौड़ कर सड़कों पर ही दौड़ लगाते हैं वह भी, अकेले अकेले। छुट्टी में मैच का आयोजन करने वाले छात्र भी अब इससे हिचकने लगे हैं और घर पर हीं रह रहे हैं। अभिभावकों भी सख्ती बरत रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *