समस्तीपुर शाहपुर पटोरी के शिऊरा के विभिन्न क्षेत्रों में विशाल कुमार नेतृत्व में विगत पाँच दिनों से लगातार कोरोना वायरस जैसे संक्रामक रोग से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें शिऊरा युवा टीम के द्वारा मंदिर मस्जिद घाना बसती टोलों में जा जाकर लोगों के बीच जागरूकता पर्चा , सैनिटाइजर ,हाथ धोनो वाले साबुन का वितरण किया गया । इस अवसर पर उपस्थित महिला , पुरुष , बच्चों को हाथ धुलवाया गया । साथ ही जानकारी दी गयी कि जब भी खाना खाएं उस से पूर्व साबुन से हाथ निश्चित रूप से धोएं । अकारण चेहरा को न छुए । छीक व खासी होने पर रुमाल या टिशू पेपर से मुंह तथा नाक को ढके । लगातार छीक , खासी व गले में दर्द , की शिकायत होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में तुरंत दिखाने की अपील की गई । यह जागरूकता अभियान को सफल बनाने में फैजान अहमद ,विनय कुमार,इमरान,सोनू कुमार गुंजन,सूरज कुमार ,सुजीत कुमार ,अभिनाश कुमार ,सुधीर कुमार,प्रीतम कुमार,नीतीश कुमार ,कुंदन कुमार इत्यादि ने चलाया जागरूकता अभियान।
बलवंत चौधरी (बेगूसराय) (बेगूसराय) : शुक्रवार की सुबह शरारती तत्वों द्वारा एक अफवाह फैलाई गई कि उज्जवला योजना की मुफ्त गैस आज तक हीं मिलेगा। देखते ही देखते वर्मा भारत गैस एजेंसी छौड़ाही के बाहर सिलेंडर लेकर सैकड़ों लोग जमा हो गए। जहां शारिरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है। हालांकि एजेंसी कैंपस […]
अररिया से ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट। अररिया- फारबिसगंज नगर परिषद और नगर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण को लेकर हॉस्पिटल रोड से लेकर सुभाष चौक तक कई दुकानदारों का एक ₹1000 का चालान काटा गया जा इस अतिक्रमण अभियान में अनुमंडल पदाधिकारी योगेश कुमार अपर अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार और नगर परिषद के […]
आज़ाद इदरीसी / हसनपुर की रिपोर्ट। कोरोना वायरस के चलते पूरा देश लॉकडाउन है। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और सोशल चैन तोड़ने के लिए इस लॉकडाउन को मानना बेहद ज़रूरी है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इसी को लेकर प्रखंड के किसी भी मस्जिदों में शुक्रवार को जुमा की नमाज नही हुई। बताते चलें कि […]