Araria BIHAR INDIA

छात्र जाप के जिलाध्यक्ष बने रहेंगे गौरव चौधरी, निष्काषित की बात केवल अफवाह ,प्रदेश महासचिव

ज्ञान मिश्रा / फारबिसगंज:

 

शुक्रवार को जन अधिकार छात्र परिष्द के प्रदेश महासचिव कुणाल आनंद ने पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि कुछ लोगो के द्वारा यह अफवाह फैलाया जा रहा है कि जन अधिकार छात्र परिष्द के जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी को पद से आलाकमान कर निर्देश पर निष्काषित कर दिया गया है जिसमे कोई सच्चाई नही है और इसका में खंडन करता हू वही लगातार जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी के बढ़ते कद से कुछ विरोधी दल के नेता और कुछ ऐसे नेता जो हमारे संगठन में होते हुए भी दूसरे संगठन की चुगलबन्दी करते है वो सभी मे काफी बौखलाहट है ।जन अधिकार छात्र परिष्द अररिया की इकाई का पूरा दायित्व जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी ही निर्वाहन करेंगे ।मौके पर जिला प्रधानमहासचिव सरफ़राज़ आलम ,जिला महासचिव सोनू अंसारी ,जिला सचिव अशद जिया ,आशिक राही ,निहाल झा ,अंकित यादव सहित अन्य मौजूद थे ।।

 2,745 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *