अररिया/नरपतगंज- नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के मधुरा दक्षिण पंचायत की छात्रा कोमल कुमारी ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में 80.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र की नाम रौशन की है।
बता दें की कोमल कुमारी के पिता श्री जगदीश प्रसाद मंडल जी कहते हैं यह बचपन से ही मेधावी रही है बचपन से ही स्कूलों में अच्छे प्रदर्शन के साथ अंक हासिल की है और मेधावी रही है इसके पसंदीदा विषय इतिहास और भूगोल है यह आईएएस ऑफिसर बनना चाहती है साथ ही श्री मंडल ने ये भी कहा की कोमल को आईएएस ऑफिसर बनाऊँगा इस अवसर पर सुबह से ही उनके घर में बधाई देने वाला का तांता लगा हुआ है बधाई देने वालों में से बासुदेव मंडल (शिक्षक), विशेष कुमार ठाकुर ,
अमित कुमार सिंह, प्रशांत सिंह, एवं ग्रामीण ने बधाई दी
राजू गुप्ता की रिपोर्ट रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत जहाँगीरपुर दक्षिण पंचायत में जीवछ महतो मुखिया सह अध्यक्ष मुखिया संघ रोसड़ा द्वारा पंचायत अंतर्गत सभी टोला एवं सभी वार्डों में ग्रामीण कार्यकर्ताओं के साथ कोरोना महामारी से बचने हेतु गांव में अन्य राज्यों से आए बाहरी व्यक्तियों के आने की सूचना तुरंत देने की सलाह दी […]
ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट। अररिया /जोगबनी- जब दिल में जज्बा हो उडान की,तो आसमां भी छोटा पड जाता है. पूव॔ विधायक जाकिर अनवर “बैराग”,ॐ साई कन्सट्रक्सन के प्रोप्राइटर बंटी चौधरी,अनवर राज,ओम प्रकाश चौधरी, सुरेन्, हसन अंसारी नन्हा के सहयोग से लॉकडाउन मे बेबस,बेसहारा,मजलूमो के बिच रहमत का फरिश्ता बन कर राहत सामग्री प्रदान की. […]
बलवंत चौधरी (बेगूसराय) (बेगूसराय) : कोरोना महामारी से बचाव हेतु लॉकडाउन चल रहा है। जिसके तहत बेवजह घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध है। लेकिन बैंक गैस एजेंसी जन वितरण प्रणाली की दुकान आदि जगहों पर भारी भीड़ उमड़ रही थी। जिसमें शारीरिक दूरी का ख्याल नहीं रखा जा रहा था। जिस पर प्रशासन की […]