BIHAR INDIA NEWS SAMASTIPUR

खबरदार अगर किसी दुकानदार ने मूल्य से अधिक पैसा लिया तो होगी कार्रवाई।

मो0 नईमुद्दीन आजाद की रिपोर्ट ।

समस्तीपुर। जिला प्रशासन समस्तीपुर के निर्देश के आलोक में खानपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रिका कुमारी ने निर्देश जारी किया है कि खानपुर क्षेत्र में सभी किराना दुकानदार ,डेयरी दुकानदार,गैस एजेंसी,फल सब्जी दुकानदार अपने अपने दुकान के सामने बिक्रय के लिए उपलब्ध सामानों का मूल्य एवं भंडार तालिका प्रदर्शित करना सुनिश्चित करेंगे कि आपके गोदाम में आवश्यक वस्तुओं की कितनी मात्रा उपलब्ध है। सभी दुकानदार मूल्य तालिका में प्रदर्शित दाम पर ही सामानों की बिक्री करेंगे। यदि आपके विरुद्ध सामानों को निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बेचने की शिकायत होगी तो आपकी दुकान को शील करते हए व एपेडेमिक डिजीज एक्ट 1997 की सुसंगत धाराओं के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी, इसे आवश्यक समझे।

 3,034 total views,  4 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *