ब्यूरो रिपोर्ट: रिपोर्ट संतोष राज
जिसमें न्यू शिव मेडिकल हॉल ब्लॉक रोड रोसड़ा के प्रोपराइटर रामकुमार , डॉक्टर माजिद हुसैैन, डॉक्टर सज्जाद हुसैन, मोहम्मद शमीम अहमद उसमानी, गंगेश कुमार महतो श्रवण कुमार पंडित रामबालक महतो डॉ दिलीप राम, सुबोध कुमार साहू ,अनवारूल हक मोहम्मद सईद अंसारी, वीरेंद्र साहू, शम्भू कुमार महतो ,डॉ बादशाह ,सहित दर्जनों भर समाजसेवी मिलकर लोगों के घर में जा जाकर सेंटीराइज किए
साथ ही लोगों से घर के आस-पास साफ-सफाई रखने के लिए कहे कोरोना वायरस से बचने के लिए मुुँह पर रुमाल या माास्क लगा कर रखने के लिए कहा गया साथ ही लोगों से यह भी आग्रह किया गया कि घर से बाहर ना निकले घर में ही रहे बाहर से आने जाने वाले लोगों पर निगरानी रखें अगर इस तरह की व्यक्ति दिखे तो स्थानीय प्रशासन को सूचना दें।
3,011 total views, 2 views today