ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट
पूरे भारत मे 21 दिनों के लिए लॉक डाउन कर दिया गया है जिससे गरीब परिवार काफी परेशान हैं इसी परेशानी को देखते हुए फारबिसगंज आलम टोला निवासी प्रोग्रेसिव युथ क्लब के सचिव विक्की अंसारी ने फारबिसगंज आलम टोला वार्ड नंबर 23 में अपने पैसे से हर गरीब परिवार को चावल, दाल,सोयाबीन ,नमक, साबुन , हर घर जाकर वितरण किया और कहा किसी भी समस्या हो बेधरक बताइये हम आपका का बेटा हैं और हम हमेशा आपका साथ हैं !
और लॉक डाउन के सम्मान करते हुए अकेले लोगो के घर जा जाकर वितरण किया और उन्होंने कहा फारबिसगंज के तमाम जरूरतमंदों को दिया जाएगा !
3,209 total views, 3 views today