बलवंत कुमार चौधरी (बेगूसराय)
( बेगूसराय) छौड़ाही प्रखंड के सिहमा विद्यालय में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में दूसरे राज्यों से अपने गांव आए लोगों को ठहराया जा रहा है। सोमवार को कोलकाता से पहुंचे एक व्यक्ति की जांच करतीं एएनएम।
टाइम पास : सिहमा विद्यालय में पंचायत में दूसरे राज्यों से आए लोगों के लिए आवासन केंद्र बनाया गया है। यहां तीन व्यक्ति आवासन केंद्र में एकांत में रहने के कारण मन नहीं लगने पर ताश की पत्तियों से मन बहलाने लग। तस्वीर में मिले नाश्ता के पैकेट के साथ-साथ ताश खेल का आनंद लेते लोग।
2,862 total views, 2 views today