एम नईमुद्दीन आज़ाद की रिपोर्ट !
समस्तीपुर। जिले के मथुरापुर ओपी थाना क्षेत्र के शेखोपुर पंचायत के वार्ड संख्या 14 निवासी बद्री पंडित का पुत्र उमेश पंडित आगरा में रहकर काम कर अपने घर जैसे ही पहुंचा की गांव के लोग कोरोना महामारी बीमारी को लेकर विरोध करने लगे और उसे अपने घर में नही रहने दिया इतना ही नही उसके घर वाले भी गांव के लोगो का साथ दिया। बेचारा मजबूर होकर अपने दूसरे रिस्तेदार के यहां जाने लगा तो गांव वाले ने शोर मचाना शुरू कर दिया और लोगों की भीड़ जमा हो गई। गांव ही लोगों ने इस बात की जानकारी स्थानीय थाना को दी। जानकारी प्राप्त होते ही मथुरापुर ओपी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर उक्त प्रदेशी को जाँच हेतु वारिसनगर पीएचसी भेज दिया। ईधर उसे जांच के लिए भेजे जाने के बाद राहत की सांस ली। बताया जाता है कि इन दिनों देश मे कोरोना संक्रमण बीमारी फैला हुआ है इसलिए अगर कोई भी व्यक्ति बाहर से आता है तो उसे जांच करवाना आवश्यक है। मौके पर पुलिस के अलावा पंचायत समिति सदस्य मो0 गुलशेर,मुखिया पति शिवजी महतो समेत गणमान्य लोग मौजूद थे।
3,064 total views, 2 views today